लाखों का जेवरात उड़ाने वाले 4 चोर गिरफ्तार, बरामद हुए सोने-चांदी के गहने
कटिहार : जिले के के नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला में बंद पड़े घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवरात समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बंटी खान, मोहम्मद मुशाहिद, शबाना खातून और सोनार सोहन कुमार शामिल हैं। नगर थाना क्षेत्र के शुभम जायसवाल के बंद पड़े घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर लिया था।

पुलिस की टेक्निकल टीम की जांच में हुआ खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद ली और आधुनिक तकनीक के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की। इसके बाद छापेमारी कर चारों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार चोरों के पास से सोने और चांदी के कई कीमती आभूषण, आभूषण बनाने वाले औजार, गहने गलाने की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद की गई है।
क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था गिरोह
पुलिस का मानना है कि ये गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और चोरी के बाद जेवरों को पिघलाकर नया रूप देकर बेच देता था। एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बारीकी से तकनीकी जांच कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़े : बेलघाट नट स्थान से पिता-पुत्र का शव बरामद, गोली मारकर की हत्या
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights
 























 














