Gumla: डायन बताकर महिला के साथ मारपीट, रेप करने का भी किया प्रयास

Gumla

Gumla: कामडारा थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार को गांव के ही दो व्यक्ति और एक महिला ने मिलकर 46 वर्षीय एक महिला के साथ डायन बताकर लाठी डंडों व लात-घूंसो से पिटाई की। इस दौरान एक व्यक्ति ने उस महिला के साथ रेप करने का भी प्रयास किया।

Gumla: महिला के साथ मारपीट के बाद रेप का प्रयास

इस बीच महिला की बेटी घटनास्थल पहुंची और वह मोबाइल से घटना की फोटो खींचने लगी। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर कामडारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक, महिला बकरी चराने घर से कुछ दूर बगीचा की ओर गई थी। इसी क्रम में वह एक पेड़ से बकरियों को खिलाने के लिए पत्ता तोड़ रही थी। तभी तीन लोग वहां पहुंचे, जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है और महिला को डायन बिसाही कहते हुए मारपीट करने लगे। वहीं मौके पर एक व्यक्ति के द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।

Gumla: पुलिस थाना में दिया गया आवेदन

महिला ने बताया कामडारा थाना में आवेदन दिया गया है, लेकिन आरोपियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। महिला ने बताया आरोपियों द्वारा पत्ता तोड़े जा रहे पेड़ को अपना बताया जा रहा था, जबकि वह पेड़ हमारा है। फिलहाल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share with family and friends: