सीतामढ़ी: बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के रनौली पंचायत के रनौली गांव में पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जलाकर मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि समय रहते परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है.
बता दें कि बीते दो वर्ष पूर्व रनौली निवासी गगनदेव महतो उर्फ गन्नू महतो के पुत्र नंदू महतो ने गांव के ही रघुनाथ कुमारी की पुत्री राधा कुमारी से प्रेम कर शादी किया था. वहीं शादी के बाद दिल्ली में पति-पत्नी साथ रह रहे थे, जहां बीते दो माह पूर्व एक पुत्र का जन्म भी हुआ था.
बीते 8 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए परिवार गांव रनौली लौटा था. ग्रामीणों बताया कि दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई, जिसको लेकर पति नंदू ने पत्नी औऱ दूधमुंहे बच्चे को जलाने का असफल प्रयास किया.
वहीं अधजले अवस्था में परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज भी कराया. लेकिन स्थिति को बिगड़ते देख परिजनों ने सीतामढ़ी बरियारपुर स्थित बुद्धा अस्पताल में मां और बच्चे को भर्ती कराया. मामले को लेकर स्थानीय थाने में पीड़िता के पिता रघुनाथ महतो ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री को जलाकर हत्या करने की साजिश की गई है. आवेदन में नंदू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नंदू लगातार उनकी पुत्री के साथ मारपीट भी करता था. वहीं थानाध्यक्ष बथनाहा पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आवेदन दिया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : अमरनाथ सहगल