रांची: झारखंड में शराब जल्द ही सस्ती हो सकती है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) को 75% से घटाकर महज 5% करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे राज्य कैबिनेट के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
यह जानकारी राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। वैट में भारी कटौती से शराब की कीमत में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।
राजस्व बढ़ाने की उम्मीद:
मंत्री ने बताया कि वैट घटाने से शराब की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि होगी, जिससे सरकार को चालू वित्तीय वर्ष में करीब 4500 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024-25 में विभाग ने 2700 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व अर्जित किया था, जबकि इस वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों में ही शराब से 1400 करोड़ रुपए की आमदनी हो चुकी है।
शराब की कीमत में भारी गिरावट:
वर्तमान में शराब पर 75% VAT लागू है, जिससे महंगी ब्रांड की बोतलें काफी महंगे दामों पर बिकती हैं। अनुमान है कि जो शराब अभी 5000 रुपए में मिलती है, वह वैट कटौती के बाद करीब 3200 रुपए में उपलब्ध होगी।
हर बोतल की होगी निगरानी:
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके जरिए शराब की हर बोतल पर नजर रखी जाएगी ताकि नकली और अवैध शराब पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही, नई नीति लागू होने के बाद राज्य में शराब दुकानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी जिससे राजस्व में और इजाफा होगा।