अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरे कोयलांचल के कारोबारी, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का अनिश्चितकालीन बंदी

निरसा/धनबादः कोयलानगरी धनबाद में इन दिनों अपराध चरम पर है। आए दिन कारोबारियों को टारगेट कर रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नहीं देने पर लोगों को सरेआम गोली मार दिया जा रहा है। बीते कुछ दिनों पहले ही बैंक मोड़ स्थित दीपक अग्रवाल नामक कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी जा रही थी।

इस हत्याकांड के बाद पूरे जिले में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर पूरे कोयलांचल में बंदी बुलाई गई थी। पूरे जिले के दुकानदारों के साथ-साथ निरसा में बंदी  का मिला जुला असर रहा।

जिले के कारोबारियों में खौफ का है माहौल

बंदी में शामिल कारोबारीयों ने जानकारी देते हुए बताएं कि आए दिन इस तरह से कारोबारी पर हमला किया होता जा रहा है। जिसके वजह से यहां के कारोबारियों में खौफ का माहौल बना हुआ है। अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां के कारोबारी व्यवसाय करने से डर रहे हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए सभी कारोबारीयों ने निर्णय लिया हैं की सभी लोग दुकान बंद रखेगें। इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी मांग करते हैं कि ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाए ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनाई रखे जा सके।

 

Share with family and friends: