JAC News : मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच कल से

JAC News : मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच कल से

रांची: JAC News : राज्य में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नौ मार्च से शुरू होगा. 67 केंद्रों पर कॉपियों की जांच होगी. मैट्रिक की काॅपियां 36 व इंटर की कॉपियां 31 केंद्रो पर जांच की जायेगी.मूल्यांकन को लेकर जैक कार्यालय मैं सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त उप निदेशक, संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व केंद्र निदेशक की बैठक हुई.

बैठक में जैक (JAC) अध्यक्ष डॉ अनिल महतो,उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह व सचिव एसडी तिग्गा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए, बैठक में परीक्षकों को एक दिन में 50 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने को  कहा गया है .

JAC News –

मूल्यांकन केंद्र में व अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं रहेगा. मुल्यांकन सुबह 9 बजे से पांच बजे तक होगा. परीक्षक को निर्धारित समय से पूर्व केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

निदेशक को छोड़ कर कोई भी परीक्षक या कर्मी केन्द्र पर मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेगा. मूल्यांकन करने के लिए आयी  वैसी उत्तरपुस्तिका का पैकेट वापस करने को कहा गया है, जिसका आवंटन संबंधित केंद्र को नहीं किया गया है.

परीक्षक द्वारा जांची गयीं कॉपियों में से 10 फीसदी कॉपियों का मूल्याकन प्रधान परीक्षक करेंगे. प्रधान परीक्षक सह परीक्षकों की कॉपियों के त्रुटिरहित मूल्यांकन व माक्स फाइल पर सही अंक अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे.

Share with family and friends: