JDU जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में MLC ने कहा- घोटाले में लालू से आगे निकल गया है उनका बेटा

JDU जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में MLC ने कहा- घोटाले में लालू से आगे निकल गया है उनका बेटा

बेतिया : जिला के बेतिया नगर के ऑडिटोरियम में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सभा को संबोधित करते हुए जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आगे उनका बेटा घोटाले में निकल गया। उन्होंने चारा घोटाला किया लेकिन उनका बेटा उम्र घोटाला, खेल घोटाला और तनख्वाह घोटाला कर अपना नाम घोटाले की लिस्ट में लिखवा लिया है। उन्होंने लालू यादव पर जमकर बरसे और कहा कि पुरानी कहानी सबको याद है। उनके चरितार्थ में जाने की जरूरत नहीं है। हमलोग सुने थे पुरुष घोटाला ही करता है लेकिन महिला भी पीछे नहीं रही। राबड़ी देवी ने अपने मायके में नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लिया है।

उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार जदयू के हाथों को मजबूत करें और पुनः 2025 में नीतीश की सरकार बनाएं। वहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि यह धरती सामंतवादियों की धरती रही है। इस धरती को मैं प्रणाम करता हूं। जदयू को मजबूत करने के लिए यह जो कार्यक्रम किया गया है। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देते हुए पार्टी मजबूत करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि आज बिहार तेजी से नीतीश की सरकार में तरक्की कर रहा है। इसमें केंद्र सरकार की भी सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़े : उत्साह एवं उमंग के साथ 52वां जिला स्थापना दिवस समारोह संपन्न

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: