मोतिहारी : 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पूर्वी चंपारण की धरती से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शंखनाद कर दिया है। पूर्व विधायक यमुना यादव के पुण्यतिथि में मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा स्थित मनोज यादव के गांव पहुंचे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज बहुत दिनों के बाद जनसभा में शामिल हुए। लालू यादव जब मंच पर पहुंचे तो पहले की तरह ही उनको देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
Highlights
बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए – लालू यादव
वहीं इस मंच से लालू यादव ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए। जिसके बाद हमने जो माई-बहन योजना को जो वादा किए हैं उसे पूरा करेंगे। लालू यादव ने मंच से स्व. यमुना यादव को श्रद्धांजलि भी दिया और उनके बेटे व वर्तमान विधायक मनोज यादव को फिर से जिताने के लिए अपील भी किया।
यह भी पढ़े : Patna में पोस्टर वार जारी, राबड़ी आवास के बाहर लिखा- नायक नहीं खलनायक हूं मैं
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट