शहीद शंकर नायक की पत्नी ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर लगाया आरोप, कहा- साजिश के तहत करा दी गयी हत्या

चाईबासा : नक्सली घटना में शहीद हुए शंकर नायक की पत्नी सपना नायक ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. शहीद अंगरक्षक शंकर नायक की पत्नी सपना नायक ने कहा कि उनके पति की साजिश के तहत हत्या करा दी गयी है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला किया गया था. इसके बाद भी वे गांव क्यों गये थे. शहीद की पत्नी सपना नायक ने कहा कि पूर्व विधायक को निशाना क्यों नहीं बनाया गया. वह अंगरक्षकों को छोड़कर क्यों भागे. मुठभेड़ के दौरान वे क्यों छुप गए. उनको सहायता करना चाहिए. ये एक साजिश है. साजिश के तहत उनकी जान गई है.

उन्होंने गुरुचरण नायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कार्यक्रम में लोगों की इतनी भीड़ थी तो कैसे हत्या हो गई. प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आपलोग पूरे मामले की छानबीन करें और जो भी दोषी होगा उनपर कार्रवाई करें. वहीं रोते-बिलखते शहीद अंगरक्षक ठाकुर हेंब्रम के परिजन पुलिस केंद्र पहुंचे तो वहां का माहौल गमगीन हो गया.

शहीदों को दी गयी अंतिम सलामी

इससे पहले चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में दोनों अंगरक्षकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद दोनों अंगरक्षकों का शव बुधवार की दोपहर में पुलिस केंद्र चाईबासा लाया गया. यहां अंतिम सलामी दी गयी. पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों ने शवों को कंधा दिया और शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी. पुलिसकर्मियों ने शहीदों को शस्त्र झुकाकर अंतिम विदाई दी.

मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीद अंगरक्षकों के आश्रित व परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपये मुआवजा और 45-45 हजार रुपये इंश्योरेंस की राशि प्रदान की. डीजीपी ने शहीद के आश्रितों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीदों की नौकरी अवधि तक की रकम जोड़कर एक मुश्त राशि प्रदान की जायेगी. साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. मृतक शंकर नायक की पत्नी द्वारा बताये गये बिंदुओं पर पुलिस जांच करेगी.

पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे नक्सली

पूरी तैयारी के साथ नक्सली गोइलकेरा थाना के झीलरुवां गांव के प्रोजेक्ट हाइस्कूल मैदान पहुंचे थे. नक्सलियों ने हमले की तैयारी पहले से कर रखी थी. मैदान में पहुंचने के बाद नक्सली दस्ते ने ग्रामीण वेश में अंगरक्षकों व पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को चारों ओर से घेर लिया था. मैदान में पहुंचे सभी नक्सली छोटे हथियार व धारदार चाकू से लैसे थे. जैसे ही कार्यक्रम समाप्त होने लगा, नक्सलियों ने अपनी योजना के अनुसार काम शुरू कर दिया. उन्होंनें सबसे पहले अंगरक्षकों को ही टारगेट किया. पूर्व विधायक श्री नायक के बयान पर थाना में नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

रिपोर्ट : सुजीत दुबे

पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार, कफन सत्याग्रह के दौरान दर्ज हुआ था मामला

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 3 =