Patna– राज्य सरकार शौचालय निर्माण के लिए अपने खजाने से 12/000 रुपये देने का निर्णय लिया है, बिहार विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने इसकी घोषणा की.
इसकी शुरुआत फेज 2 से होगी, इसके तहत जिन लोगों ने अब तक शौचालय का निर्माण नहीं करवाया है, उन्हे अब राजकीय खजाने से 12,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. साथ ही गांव से ठोस और तरल कचरा भी विभाग के द्वारा इकठ्ठा करवाय जाएगा.