भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने दी इस्तीफे की धमकी, संगठन में दलितों को सम्मान नहीं देने का आरोप

Patna- बगहा से भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की है.भागीरथी देवी ने कहा है कि दलित समुदाय से आने के कारण संगठन में मेरी बात सुनी जाती है. हमारी शिकायतों को तरजीह नहीं दी जाती.खास कर बगहा जिला संगठन में मात्र दो लोगों की चलती है. इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से भी की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. जिला संगठन  में दूसरे दलों  की परैवी करने वालों की चलती है, उनकी ही बातों को सुना जाता है.

इस अपमानजनक स्थिति में संगठन में रहने का कोई लाभ नहीं

भागीरथी देवी ने कहा कि इस परिस्थिति में संगठन में रहने का कोई लाभ नहीं है. यही कारण है कि हमने संगठन के सभी पदों से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.   

पद्मश्री भागीरथी देवी ने कहा कि दलित होने के कारण संगठन में उनकी बात नहीं सुनी जा रही. बगहा संगठन जिले में हमारी पूछ नहीं होती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा देंगे. बगहा जिला संगठन में दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती है. उन्‍होंने चुनाव के समय उन्हें हराने की साजिश रची गई थी. मेरी परेशानी से सभी लोग अवगत हैं. मेरी परेशानी प्रदेश के अध्य संजय जायसवाल जानते हैं, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दलित होना है हमारी परेशानी का सबब- भागीरथी देवी

पद्मश्री भागीरथी देवी ने पार्टी के पदाधिकारियों और संगठन से जुड़े लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी परेशानी का कारण सिर्फ मेरा दलित होना है. संगठन और दल के अन्दर मेरी कोई पूछ नहीं है. शुरु से ही मुझे उल्लू बनाने की कोशिश की जा रही है.

यहां बताना जरुरी है कि भागीरथी देवी भी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की तरह पश्चिम चंपारण से आते हैं. यहां यह जानना भी जरुरी है कि इसके पहले नरकटियागंज से भाजपा  विधायक रश्मि वर्मा ने विधायकी से इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके बाद मान-मनौबल का दौर शुरु हुआ था, तब जाकर किसी प्रकार मामला  शांत हुआ.

इसके पहले रश्मि वर्मा ने दी थी इस्तीफे की धमकी

इसके पहले पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने विधायकी से इस्तीफे का ऐलान किया था. ऐलान के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने अपने विधायक को मनाया तब जाकर मामला शांत हुआ था. उस समय भी पार्टी में भारी फजीहत हुई थी.

भाजपा कार्यालय के बाहर वेतन की मांग कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =