पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं जहां वह किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि जारी करेंगे। जिसको लेकर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम दौरा 24 फरवरी को है। वह 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे और भागलपुर से ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि जारी करेंगे। जिससे बिहार के किसानों में खुशहाली का वातावरण बनेगा। मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यहां पर किसानों की बात होगी। किसानों को सम्मानित किया जाएगा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में जितना काम किए हैं।मुख्यमंत्री के तौर पर रहते हुए उतना किसी ने नहीं किया है। बिल्कुल उनको भारत रत्न मिलना चाहिए और यह काम एनडीए की सरकार ही करेगी।
यह भी पढ़े : फरवरी में बिहार दौरे पर आ रहे हैं PM मोदी, किसान सम्मान निधि योजना की राशि करेंगे जारी
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट