Bokaro: छठ पूजा पर बंद घरों को निशाना बनाने और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे सजायाप्ता आरोपी सुनील राम को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी बोकारो जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार था और इससे पुलिस के लिए लगातार चुनौती बन गया था।
सजा होने के बाद भी करता रहा चोरीः
जानकारी के अनुसार, सुनील राम ने सेक्टर 4, सिटी, सेक्टर 12, बालीडीह, चंद्रपुरा और दुग्दा थाना क्षेत्रों में कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी चोरी के बाद अक्सर दूसरे राज्यों में फरार हो जाता था। बोकारो के ACJM कोर्ट से पहले ही आरोपी को चोरी के मामलों में सजा सुनाई जा चुकी थी, लेकिन वह लगातार वारदात करता रहा।
चोरी के सामान बरामदः
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सुनील राम ने अब तक जिले के विभिन्न थानों में कुल 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी सेक्टर 4 झोपड़ी में रहता है और 2013 में बरामद सोने के आभूषण की चोरी के मामले में भी बोकारो कोर्ट से सजा हो चुकी है।
विशेष टास्क फोर्स का किया गया गठनः
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। बीती रात आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बोकारो पहुंचा। तभी सेक्टर 4 थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी की सक्रियता और लगातार होने वाली चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights
















