पंजाब : चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा. बता दें कि सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. सीएम ने चुनाव कम से कम 6 दिन टालने की मांग की थी.
बता दें कि इस मसले पर चुनाव आयोग ने सोमवार को एक अहम मीटिंग की थी. इस मीटिंग में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, BJP, और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र पर मंथन किया गया था. सभी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था. बहुजन समाज पार्टी ने भी यह मांग उठाई थी.
पत्र में लिखा गया है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग पहले ही वाराणसी जा सकता है. ऐसे में अगर राज्य का एक बड़ा वर्ग पहले ही वाराणसी जा सकता है. ऐसे में अगर राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे.
पंजाब में जिस तरह से चुनाव की तारीख बदली गई, वह पहली बार नहीं हुआ है. एक बार मिजोरम में चुनाव वाले दिन वहां का स्थानीय त्योहार पड़ गया था, जिसके चलते बदलाव हुआ था. इसी तरह झारखंड में चुनाव की तारीख भी बदल गई थी.