रांची. राजधानी के लाल सृजन शाश्वत ने GATE-2024 में इकोनॉमिक्स में पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.
Highlights
सृजन अभी बिट्स पिलानी में कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स के छात्र हैं.
इस साल GATE का आयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) ने किया था, जिसमें उनका स्कोर 1000 में 940 रहा.
सृजन ने 12वीं की पढ़ाई डीपीएस रांची से की है. 2020 में साइंस संकाय में सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में स्टेट टॉपर भी रहे हैं. सृजन की प्रारंभिक पढ़ाई डीपीएस धनबाद से हुई है.
10वीं बोर्ड की परीक्षा डीपीएस रुबी पार्क कोलकाता से पास की थी. साथ ही पश्चिम बंगाल में पांचवां स्थान हासिल किया था.
सृजन के पिता संजय कुमार ठाकुर सीसीएल में महाप्रबंधक और मां रीना ठाकुर संत एंथोनी रांची में अध्यापिका हैं.
सृजन ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ अभिभावकों का आशीर्वाद है.सूजन का लक्ष्य एकेडमिक्स और रिसर्च में कार्य करना है.