अभियंता वीरेंद्र राम के सहयोयों की रिमांड अवधि बढ़ी

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों को ईडी ने 5 दिनों की पूछताछ के बाद शनिवार को ईडी की विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया.

कोर्ट ने ईडी के आग्रह पर इन सभी को और 3 दिनों की पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का आदेश दिया. हालांकि, ईडी ने कोर्ट से 5 दिनों का रिमांड फिर से प्रदान करने का आग्रह किया था.

26 जून को ईडी ने वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और ताराचंद को 5 दिनों की रिमांड पर आग्रह किया था.

अनुमति प्राप्त करने के बाद, 27 जून से ईडी ने इन तीनों से पूछताछ की शुरुआत की थी. रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को इन तीनों को ईडी की विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया.

Share with family and friends: