डिजीटल डेस्क : Maharashtra में 17 सीटों के परिणाम घोषित, 7 पर भाजपा जीती। भारतीय निर्वाचन आयोग ने Maharashtra में हुए विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के आधिकारिक अपडेट लगातार जारी कर रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, सभी राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद 17 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से महायुति की अगुवा भाजपा को 7 सीटें मिली हैं।
महायुति के दलों को घोषित 17 नतीजों में मिली 16 सीटें
निर्वाचन आयोग की ओर जारी आधिकारिक ब्योरे के मुताबिक, Maharashtra में विधानसभा चुनाव 2024 के 17 परिणाम घोषित हुए हैं। इनमें से महायुति ने एकतरफा 16 सीटों पर जीत का परचम फहराया है। घोषित नतीजों में भाजपा ने 7 (घाटकोपर ईस्ट, अकोला ईस्ट, वडाला, शिरडी, सतारा, शहाडा, और कनकावली), शिवसेना ने 5 (पालघर, भिवंडी ग्रामीण, नेवासा, सावंतवाड़ी और महाड), एनसीपी ने 4 (अमलनेर, डिंडोरी, निफाड और श्रीवर्धन) एवं एनसीपी शरद पवान ने मढा सीट पर जीती है।