Bokaro : बोकारो के कथारा ओपी अंतर्गत बांध बस्ती क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में हो रही थी कोयले की अवैध तस्करी पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है। इस कोयले को कोयला तस्कर बिहार के मंडियों में खपाने का काम करते थे।
ये भी पढ़ें- Breaking : बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर दिल्ली रवाना…

ये भी पढ़ें- Ranchi Band : कल घर से निकले तो जरा संभलकर, रांची बंद का ऐलान, बड़ी संख्या में…
ये भी पढ़ें- Jamtara Crime : साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार…
Bokaro उपायुक्त के आदेश पर बड़ी कार्रवाई
बताते चलें कि बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन विभाग ने जिले के कथारा ओपी थाना अंतर्गत बांध बस्ती इलाके में खनन टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सामुदायिक भवन, बांध बस्ती के समीप परती जमीन पर लगभग 30 टन अवैध रूप से कच्चा कोयला खनिज भंडारित किया हुआ पाया गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : नशाखोरी छोड़ दें नहीं तो झारखंड पुलिस नहीं छोड़ेगी-डीजीपी की चेतावनी…
टीम ने विधिवत सभी अवैध कच्चा कोयला को जेसीबी मशीन लगाकर ट्रक में भरकर जप्त किया गया और कथारा ओपी को सुपुर्द करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। छापेमारी के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया। कोयला तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, कथारा ओपी थाना एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights