तीसरे चरण के मतदान में 54 प्रत्याशी हैं मैदान में, पढ़ें पूरी खबर…

Loksabha Election 2024

पटना: लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान 07 मई को होना है। तीसरे चरण में बिहार में कुल पांच सीटों पर मतदान होगा। और इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। तीसरे चरण के मतदान में कुल 54 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 51 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी हैं। तीसरे चरण के मतदान में जदयू के 3, राजद के 3, भाजपा के 1, लोजपा(रा) के 1, बसपा के 5, सीपीआई(एम्) के 1 और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

तीसरे चरण के मतदान के लिए 9848 बूथ बनाया गया है जिसमें 5039 बूथों से लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा वहीं 45 बूथ मॉडल बूथ बनाया गया है जबकि महिला मतदाताओं के लिए 32 पिंक बूथ भी बनाया गया है। तीसरे चरण के मतदान में कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता सभी 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीसरे चरण के मतदान में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 1 लाख 45 हजार 482 है वहीं 100 वर्ष या उससे अधिक के 2716 मतदाता हैं।

तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर बिहार पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां भी सुरक्षा में तैनात किये जायेंगे जबकि हर लोकसभा क्षेत्र में बूथ की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी गठित की जा रही है।

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- WJAI की स्व नियामक इकाई WJSA का पुनर्गठन

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

54 54 54

54

Share with family and friends: