उदाकिशुनगंज मंडल उपकारा बना मौत तहखाना, जेल में फिर एक कैदी की हुई मौत

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज अनुमंडल में स्थित मंडल उपकरा में लगातार कैदी की मौत हो रही है। लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई करने के बजाय यहा के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। लगता है यहां के अधिकारी को मृतक की संख्या गिनने के लिए पदस्थापित किया गया है। आपको बता दें कि बीते 25 अक्टूबर को भी एक कैदी की मौत हो चुकी है। दूसरा ताजा मामला शुक्रवार की रात की है जहां उदाकिशुनगंज मंडल उपकारा में बंद कैदी आशीष कुमार झा की मौत हो गई।

मृतक की चाची सोनी झा ने रोते बिलखते हुए कहा कि देर रात्रि मंडलकारा के अधिकारी द्वारा सूचना दी गई कि आशीष का तबीयत बहुत खराब हो गया है जिसे इलाज के लिए उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्य के साथ अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि आशीष की मौत हो गई है। लेकिन किस कारण से मौत हुई ये चिकित्सकों द्वारा नहीं बताया गया।

इतना कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। मृतक आशीष उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव वार्ड संख्या-8 का रहने वाले हैं और हत्या के एक मामले में जेल में बंद थे। उन्होंने कहा कि मृतक आशीष बीमार नहीं थे पूर्ण रूपेण स्वस्थ्य थे दो दिन पूर्व कोर्ट में पेशी के लिए भी गए थे। जेल गेट पर बराबर हमलोग मिलने भी जाते थे। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या जेलर की मिली भगत से की गई है। बता दें कि 25 अक्टूबर को भी प्रेम-प्रसंग के मामले में बंद कैदी सुटटो मंडल की मौत हो गई थी। बताया गया कि मृतक सिटटो मंडल ने जेल में अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। आखिर कैदी को जैल में सभी मौत का समान मिला कहा से इससे तो यही लगता है कि मंडल उपकारा उदाकिशुनगंज मौत का घर साबित हो रहा है कारा नहीं।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: