Bermo- फुसरो सहारा इंडिया द्वारा मैच्युरिटी प्राप्त होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर खाता धारकों और निवेशकों ने सहारा इंडिया के कार्यालय में जमकर बवाल काटा.
निवेशकों का कहना है कि सहारा इंडिया में इस आशा के साथ अपनी गाढ़ी कमाई जमा किया था. लेकिन अब परिपक्वता के बाद भी मैच्योरिटी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कार्यालय की ओर से हर बार अगले महीने आने की बात कही जाती रही है. यानी तारीख पर तारीख, लेकिन एक वर्ष गुजरने के बाद भी परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार
https://22scope.com/bihar/action-of-district-consumer-commission-issued-notice-to-sahara-chief-subroto-roy-for-not-returning-investors-money/