सिटिंग जज के जाम में फंसने पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, नेताओं-मंत्रियों पर की ये टिप्पणी

प्रदेश भाजपा

रांची. खबर राजधानी रांची से है। हाईकोर्ट के जज के जाम में फंसने के मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य के डीजीपी, रांची के डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए। सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज अगर जाम में फंस रहे हैं, तो आम जनता का क्या होगा?

जज के जाम में फंसने पर हाईकोर्ट में सुनवाई

दरअसल, 23 अगस्त को कांके रोड के जाम में जस्टिस एसके द्विवेदी फंस गए थे। उस दौरान भाजपा युवा मोर्चा की ओर से युवा आक्रोश रैली हो रही थी। इसको लेकर आज झारखंड में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज अगर जाम में फंस रहे हैं, तो आम जनता का क्या होगा?

होईकोर्ट ने कहा कि ऐसी घटना कानून व्यवस्था की विफलता को बताता है। लगता है कि सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नेताओं और मंत्रियों के लिए है। हाईकोर्ट के जज भी सुरक्षित नहीं, यह गंभीर मामला है। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस की कोर्ट सुनवाई कर रही है।

Share with family and friends: