निरसा/धनबादः पेड़ बचाओ, जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ एवं देश में चारो तरफ भाईचारा हो इसका उद्देश्य लिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अयोध्या के लिए विसंभर चौलिता पैदल ही निकल पड़ा है। विसंभर ने 4 दिसंबर को अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी। जानकारी देते हुए विसंभर ने बताया कि आज चारों ओर भाईचारा समाप्त होते जा रहा है।
रामंदिर में बालाजी को प्रभु श्रीराम के दर्शन कराने का उद्देश्य
भाई-भाई का दुश्मन बन रहा है इसलिए मैंने यह संकल्प लिया था कि जब राम मंदिर का निर्माण होगा और उदघाटन होगा तो मैं अपने घर में विराजमान बालाजी को पैदल अयोध्या ले जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कराउंगा।
ये भी पढ़ें-दो दिवसीय जिलास्तरीय आमंत्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन
साथ ही मैं यह उद्देश्य लेकर यात्रा पर निकला हूँ कि चारो तरफ भाईचारा हो, फिर से रामराज स्थापित हो, सभी मिलजुल कर रहे, आपस में प्रेम बढे़।