रांचीः अजूबा ! रिम्स में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म – अभी तक एक साथ महिला के दो या तीन बच्चों के जन्म देने के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. पांचों बच्चे बहुत प्री मैच्योर हैं. महिला के पांच बच्चों के जन्म की घटना के बारे में सुनकर अस्पताल चिकित्सक, स्टाफ से लेकर खबर सुनने वाला हर व्यक्ति चकित है.
पांच बच्चों को जन्म देने वाली का नाम अनिता कुमारी है, वह चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मलकपुर गांव की रहने वाली. डॉ शशि बाला सिंह की यूनिट में उन्हें एडमिट किया गया था. अनिता कुमारी के घरवाले भी हैरान हैं और बच्चों से मिलने चाहता है. सभी बच्चे लगभग एक किलो के हैं, इसलिए नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं.
अजूबा ! रिम्स में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म
पांचों नवजात को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि पांचों लड़कियां हैं. बच्चे बहुत प्री मैच्योर हैं, इस वजह से बच्चों का वजन कम है. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हो गया है. ऐसे में अभी उनकी स्थिति के बारे में सही से नहीं बताया जा सकता है.
डॉक्टरों के अनुसार, अभी एक महीने बच्चों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत है. डॉक्टरों ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी बच्चों को स्वस्थ कर दिया जाए. वहीं उन्होंने बताया कि इन बच्चों के मां की स्थिति ठीक है.