कल से छायेंगे बादल दो से हल्की बारिश

रांची. मौसम का मिजाज पांच जनवरी तक बदला रहेगा. एक जनवरी से राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य हिस्से में बादल छाये रहेंगे. दो जनवरी को पलामू प्रमंडल और लोहरदगा व गुमला में हल्की बारिश हो सकती है.

तीन और चार जनवरी को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इससे पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि पांच जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

बादल और बारिश के कारण दो से पांच जनवरी तक अधिकतम तापमान गिरेगा. न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा रह सकता है. छह जनवरी के बाद मौसम साफ होगा और न्यूनतम तापमान गिरने का अनुमान है. बिहार में कोहरे ने रोकी विमान और ट्रेन की रफ्तार

बिहार में अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री और न्यूनतम 13.2 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दो से चार जनवरी तक दक्षिण पश्चिम बिहार में बारिश होने की संभावना है. इस बीच, कोहरे के कारण उड़ान और रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

Share with family and friends: