सिवान : बड़ी खबर सिवान सराए थाना क्षेत्र के मकदूम सराए लहेरा टोली से आ रही है. जहां तीन अपराधियो ने मिलकर एक 17 साल की नाबालिक लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश किया. लड़की मकदूम सराय लहेरा टोली निवासी छातिलाल की पुत्री है. पीड़ित लड़की ने बताया कि घर के बाहर बकरी को चारा खिला रही थी तभी मुहल्ले के तीन लड़के प्रदीप कुमार, विकास कुमार और तीसरा लड़के का नाम भी विकास है जो घर मे घुस कर जबरदस्ती करने की कोशिश की. चिल्लाने पर मुह दबा कर चाकू मार दिया और भाग निकले. लड़की के परिवार वालो ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए तीनों लड़कों की गिरफ्तार की मांग की है.
रिपोर्ट : विजय
बलात्कार के आरोप में हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक को उठा ले गयी दिल्ली पुलिस