डिजिटल डेस्क : मध्य प्रदेश में दूध डेयरी में आग लगने से एक ही परिवार के 4 जिंदा जले। मध्य प्रदेश के देवास के नयापुरा क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात दूध डेयरी में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए।
Highlights
मौके पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। सभी लोग मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। घर से उठते धुएं को देखते ही पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
दूध डेयरी के ऊपरी मंजिल पर रहता था परिवार…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग मकान की पहली मंजिल पर मौजूद दूध की डेयरी में लगी थी, लेकिन देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। मृतक परिवार डेयरी की दूसरी मंजिल में रहता था। परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे। बीते शुक्रवार की रात हादसे में चारों की जिंदा जलने से हुई मौत के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के सही कारणों का तत्काल नहीं चल पाया पता, मृतकों की हुई शिनाख्त…
देवास में हुए इस हादसे और भीषण अग्निकांड के असल वजहों का तत्काल पता नहीं च ल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीमें वजहों की पड़ताल में जुटी हैं। इस बीच भीषण अग्निकांड में मरने वाले परिवार के सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है।

मरने वाले की पहचान दिनेश उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दिनेश कारपेंटर का काम करके अपना परिवार का पालन पोषण कर रहा था। यह परिवार देवास के नयापुरा क्षेत्र में पिछले काफी समय से रह रहा था।
आग इतनी भयावह थी कि काबू करने में दमकलकर्मियों को घंटों लग गए …
बताया जा रहा है कि दिनेश खुद की डेयरी चलाते थे। जिसका सेटअप उन्होंने मकान के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बनाया हुआ था। ऊपर वो अपने परिवार के साथ रहते थे। हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों को कहना है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर बनी डेयरी में लगी और धीरे-धीरे इतना विराल रूप ले लिया।
दमकल विभाग की टीमों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने घर में देखा कि चार लोगों के शव पड़े हुए है।
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।