पटना: इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है बिहार की मुख्य सत्ताधारी दल जदयू से जहां बीते दिनों विवादों में घिरे और सीएम नीतीश के खास अशोक चौधरी को पार्टी में महासचिव बनाया गया है। मामले में जदयू महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर बिहार सरकार में मंत्री और सीएम नीतीश के खास अशोक चौधरी को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के पर मनोनीत किया है। बता दें कि पिछले दिनों बिहार की राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि सीएम नीतीश अशोक चौधरी से खफा चल रहे हैं।
वहीं मंत्री अशोक चौधरी के एक्स पोस्ट ने भी राज्य की राजनीति में खलबली मचा दी थी। अशोक चौधरी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा था ‘छोड़ दीजिये’। जिसके बाद राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहना शुरू कर दिया था कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार से नाराज हैं और उन्होंने उनके ऊपर ही तंज कसा है। हालांकि अशोक चौधरी ने अपनी सफाई भी दी थी और कहा था कि वे उनके पिता समान हैं और उन्होंने उन्हें सबसे अधिक इज्जत दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Tejashwi का ‘राम नाम सत्य’, मंत्री ने कहा ‘छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है, बिहार में…’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
JDU JDU
JDU