Thursday, July 3, 2025

Related Posts

नारायणपुर रेलवे पुल पर युवती की ट्रेन से गिरकर मौत, हत्या, आत्महत्या या हादसा?

कटिहार : कटिहार जिले के मनिहारी स्थित बाघमारा और महियारपुर हॉल्ट के बीच नारायणपुर रेलवे पुल के पास 20 वर्षीय रेणुका कुमारी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतका सरवन चौधरी की पुत्री और कुतुबपुर सीज वार्ड संख्या-11 की निवासी...

कटिहार : कटिहार जिले के मनिहारी स्थित बाघमारा और महियारपुर हॉल्ट के बीच नारायणपुर रेलवे पुल के पास 20 वर्षीय रेणुका कुमारी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतका सरवन चौधरी की पुत्री और कुतुबपुर सीज वार्ड संख्या-11 की निवासी थी। शव खोखाधार रेलवे ट्रैक पर मिला। ग्रामीणों ने शव को घर पहुंचाया और कटिहार पुलिस को सूचना दी।
मृतका कल दोपहर से लापता थी, ढूढ़ रहे थे परिवार वाले
आपको बता दें कि मृतका कल दोपहर से लापता थी। परिजनों ने साहेबगंज निवासी गोलू चौधरी पर उसे भगाने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार का कहना है कि गोलू के परिवार ने रेणुका को ट्रेन से घर भेजने की जानकारी दी, लेकिन घर पहुंचने से पहले हीं ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना को साजिश बताया और गोलू चौधरी पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है और हर पहलू की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार अपराधियों ने की 5 राउंड, युवक की मौत

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=slt1j4TRXTw&t=4s

रतन कुमार की रिपोर्ट