लगभग 2 दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित, अस्पताल में चल रहा है इलाज

नवादा : नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गरिबा गांव के मांझी टोला में डायरिया से लगभग दो दर्जन लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं। जिसका इलाज पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला के देखरेख में एएनएम के सहयोग से किया जा रहा था। जिन लोगों की तबियत ज्यादा खराब थी, उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में एम्बुलेंस से भर्ती कराया गया। मौत की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. नीतू अग्रवाल गरिबा के मांझी टोला पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 55 में बने अस्थाई मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया एवं पीड़ित परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली।सिविल सर्जन ने लगभग दो घंटे रात्रि में गांव में बिताया, उसके बाद वे अनुमंडलीय अस्पताल एवं पीएचसी कार्यालय का भी निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया।

क्या है मामला

डायरिया से पीड़ित परिजन मांझी टोला निवासी संतोष मांझी की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि वे अपने बच्चों के साथ यूपी के कानपुर में ईंट भट्ठा पर काम करके 10 दिन पहले लौटी थी। लौटने के क्रम में परिवार के कुछ लोगों को उल्टी एवं दस्त की शिकायत थी। गांव आने के बाद वार्ड संख्या-12 के वार्ड सदस्य सीताराम रविदास द्वारा मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साव को सूचना दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा तत्कालीन बीडीओ अनिल मिस्त्री को सूचित किया गया। बीडीओ ने पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला को सूचित किया। जिसके बाद पीएचसी में पदस्थापित एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की मदद लोगों का इलाज घर-घर जाकर किया जा रहा था। वहीं जिसकी तबियत ज्यादा बिगड़ रही थी, उसे एम्बुलेंस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था।

पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला के नेतृत्व में तीन शिफ्टों में चिकित्सकों डॉ. बीरेंद्र कुमार, डॉ. उपेन्द्र कुमार व डॉ. फिरोज अख्तर की तैनाती मेडिकल कैंप में की गई है। वहीं चिकित्सकों के साथ तीनों शिफ्टों में एक-एक जीएनएम एवं एएनएम की मदद से आंगनबाड़ी केन्द्र में मेडिकल कैम्प लगाकर डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल के मैनेजर विकास कुमार द्वारा मेडिकल कैंप के पास 24 घंटे एम्बुलेंस चालक अजित कुमार एवं ईएमटी चंदन कुमार की तैनाती की गई है। मेडिकल कैंप में ओआरएस, ओन्डेम, मेट्रोन, पैंटोप्राजोल, जिंक टेबलेट और आरएल सहित दर्जनों प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। वहीं पांच वर्ष से कम के बच्चों के लिए जरूरी सिरप आदि भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। जिससे डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है।

डायरिया से पीड़ित लोग हो रहे स्वस्थ

बहादुरपुर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साव ने कहा कि वार्ड सदस्य सीताराम रविदास द्वारा जानकारी मिलने के बाद बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारी को सूचना दी गई थी। सूचना के बाद स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर इलाज कर रहे थे। अभी मेडिकल कैंप में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पहुंच अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता के कारण अभी मांझी टोला के लोग स्वस्थ हैं।

डायरिया से बचाव के उपाय

चिकित्सक कहते हैं कि बच्चों में डायरिया का मुख्य कारक रोटा वायरस होता है। जिन बच्चों को रोटा का वैक्सीन नहीं मिलता है, उन्हें डायरिया से ज्यादा खतरा होता है। रोटा वैक्सीन विभिन्न खुराकों में दिया जाता है। इसके अलावे घर में बचे बासी भोजन को नहीं खाना चाहिए। खाने और पकाने के क्रम में फल व सब्जियों को अच्छे से धोना चाहिए। टॉयलेट से आने के बाद अपने हाथों को साबुन आदि से धोना चाहिए। सफर के दौरान वाटर प्यूरीफायर या बंद बोतल वाले पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।साथ ही ठेला आदि पर बिकने वाले स्ट्रीट फूड्स से परहेज करना चाहिए।

कहते हैं पीएचसी प्रभारी

पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला ने बताया कि बीते 10 दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। खासकर दो पीड़ित परिवारों के सभी सदस्यों का इलाज किया जा चुका है। सिविल सर्जन द्वारा गांव में मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र में मेडिकल कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मांझी टोला के सभी लोग स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, तबतक मेडिकल कैम्प कार्यरत रहेगा। अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है एवं लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : अज्ञात वाहन ने स्कार्पियो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 घायल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Video thumbnail
Ranchi Air Show: पहली बार हुए एयर शो में उमड़ी लोगों की भीड़, जाने कैसा रहा उनका अनुभव-Live
00:00
Video thumbnail
बिहार विधानसभा चुनाव के सीट स्कैनर में दिनारा और कोचाधामन में कौन दिख रहा भारी, क्या है समीकरण?
00:00
Video thumbnail
रांची में पहली बार ‘मेगा एयर शो’ देखने आए स्कूली बच्चों ने बताया उनको कौनसा स्टंट आया पसंद, जानिए
06:28
Video thumbnail
चाईबासा में कैसे हुए नक्सलियों के मंसूबे नाकाम...IED ब्लास्ट में बाल-बाल बचे जवान | Jharkhand News |
03:40
Video thumbnail
दिल्ली में आंधी के बाद गिरी इमारत, इमारत गिरने से इलाके में मचा हड़कंप | Delhi News |
04:33
Video thumbnail
Ranchi Air Show: आसमान में भारतीय वायु सेना का एयर शो , अद्भुत शो देख लोगों का जोश हाई | 22Scope
06:58
Video thumbnail
मंत्री के विवादित बयान को लेकर भाजपा का विरोध जारी, गिरिडीह में आक्रोश रैली | Babulal Marandi
02:16
Video thumbnail
Ranchi Air Show : रांची में एयर शो का आयोजन , आसमान में दिखा सेना का शौर्य | Jharkhand | 22Scope
04:13
Video thumbnail
रांची में पहली बार ‘मेगा एयर शो’, राजधानी के आसमान में दिखा भव्य नजारा | Jharkhand | 22Scope
04:28
Video thumbnail
Air Show : रांची में एयर शो को लेकर कैसी तैयारी! आसमान में हैरतंगेज करतब दिखाएंगे वायुसेना के जहाज
13:24