पटना: बिहार में ट्रांसफर की प्रतिक्षा कर रहे शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी है। अब उनके ट्रांसफर का रास्ता साफ हो गया है। मामले की जानकारी शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने दी। उन्होंने वीडियो संवाद के दौरान शिक्षा, शिक्षक और छात्रों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि अगले सप्ताह वेबसाइट लॉन्च हो जाएगा जिसके बाद शिक्षक अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।
दिसंबर तक हो जाएगा तबादला
एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि आवेदन में 10 विकल्प होंगे जिसके बाद फिर तय फार्मूला के अनुसार पदस्थापन किया जाएगा। एसीएस ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि थोड़ा सा और धैर्य रखें, अगले वर्ष की शुरुआत में आप नए विद्यालय में योगदान दे सकेंगे।
बुनियादी व्यवस्थाएं की जाएंगी दुरुस्त
वीडियो संवाद के दौरान एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि छात्रों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था करने के लिए शिक्षा विभाग बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही है। इसके लिए राज्य के सभी विद्यालयों में समर्शेबुल पंप लगाया जा रहा है साथ ही शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है। राज्य के विद्यालयों में जून तक बुनियादी सुविधाएं पूरी कर ली जाएंगी।
विद्यालय की होगी रैंकिंग
डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि सभी विद्यालयों का रैंकिंग करवाया जाएगा। यह रैंकिंग A से D तक होगा। इससे विद्यालयों के शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा। इसके साथ ही हर परीक्षा में वर्ग टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा जिससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति जुनून पैदा होगा। साथ ही हर वर्ष शिक्षकों के प्रशिक्षण की भी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Vaishali DM के विरोध में उतरे राजस्व विभाग के कर्मी, इस वजह से बैठ गए धरना पर…
Teachers Teachers Teachers
Teachers