आजादी के दिन V.V.P.S School रांची में अमृत महोत्सव का आयोजन

RANCHI विद्या विकास पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत के आजादी का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार , Assistant Director General, Unique Identification Authority Of India – ADHAAR, Ranchi, द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई.

 इस शुभ दिन पर, स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का उद्घाटन भी माननीय मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान और कर्तव्यपरायणता के लिये प्रेरित करने को किया गया. तत्पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति से लबालब कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को देश भक्तिमय बनाया एवं देश के वीर शहीदों को नमन किया.

22Scope News

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार ने सभा में उपस्थित सभी दर्शकों एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें और जीवन में आगे बढ़े.

उन्होंने विद्यार्थियों को कई जीवंत उदाहरणों से प्रेरित करके, असंभव को भी संभव कर जाने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर दसवीं, बारहवीं बोर्ड तथा राष्ट्रीय स्तर के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.  

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनिषा तिवारी ने अपने बच्चों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया साथ ही नयी पीढ़ी को आदर्श स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

आजादी के 74 साल बाद भी जारी है ओबारा प्रखंड में एक अदद पूल की तलाश

Share with family and friends: