अरुप चटर्जी की पत्नी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Ranchi- News 11 Bharat के संचालक अरुप चटर्जी की पत्नी बेबी चटर्जी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है.

एडीजी कोर्ट-2 रांची ने बेबी चटर्जी की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है.

अरुप चटर्जी की पत्नी और Pramani communication की सह निदेशक हैं बेबी चटर्जी

यहां बता दें कि Onva Tele system के निदेशक राजेन्द्र एस. टेडेकर ने

अरुप चटर्जी के विरुध रांची के सुखदेव नगर थाना में चेक बाउंस का एक मामला दर्ज करवाया है.

राजेन्द्र एस. टेडेकर का दावा है कि

अरुप चटर्जी के द्वारा निर्गत कई चेक बाउंस हो गया है.

चेक पर अरुप चटर्जी की पत्नी बेबी चटर्जी का संयुक्त हस्ताक्षर है.

बेबी चटर्जी Pramani communication के सह निदेशक है.

इसी मामले में बेबी चटर्जी की जमानत याचिका खारिज की गयी है.

Onva Tele system ने किया था उपकरणों की आपूर्ति

दरअसल Onva Tele system  के निदेशक राजेन्द्र एस. टेडेकर के द्वारा

Pramani communication को Broadcasting machine

और दूसरे उपकरणों की आपूर्ति की गयी थी.

Onva Tele system और Pramani communication के बीच एकरारनामा की शर्तों के मुताबिक

Onva Tele system को इसके बदले में प्रतिमाह चार लाख पचास हजार रुपये का भुगतान किया जाना था.

लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया, साथ ही  Onva Tele system को निर्गत कई चेक भी बाउंस हो गयें.

जिसके बाद Onva Tele system के निदेशक की ओर से

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी.

फिलहाल मंडल कारा धनबाद में बंद हैं अरुप चटर्जी

यहां यह भी बतला दें कि फिलहाल अरुप चटर्जी मंडल कारा जेल धनबाद में बंद है,

उन पर कई मामलों की जांच चल रह रही है.

इस बीच इधर उनकी पत्नी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है.

  

Share with family and friends: