बाबूलाल मरांडी ने मोदी सरकार का जताया आभार

बाबूलाल मरांडी

रांची. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के बरवा अड्डा-पानागढ़ के निरसा और गोबिंदपुर क्षेत्र में मौजूदा फुटपाथ के पुनर्निर्माण/पुनर्वास सहित दो 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 1130.54 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली इस महत्त्वपूर्ण सड़क पर फ्लाईओवर की स्वीकृति प्रदान कर कोयलांचल की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का झारखंड की जनता की ओर से आभार!

Share with family and friends: