श्री शिव बारात आयोजन महासमिति” द्वारा  बाल कावड़ यात्रा का आयोजन

रांची: आज रविवार को राजधानी रांची में “श्री शिव बारात आयोजन महासमिति” द्वारा एक बाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 150 से भी अधिक 5 से 12 वर्षीय बच्चे भाग लिए। यात्रा की शुरुआत नक्षत्र वन से हुई, जहां बाल कांवरियों ने कांवड़ में जल देकर संकल्प किया और अपना यात्रा आरंभ किया।

यात्रा रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंची, जहां बच्चों ने बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण किया। इस यात्रा में शिव पार्वती की झांकी भी प्रस्तुत की गई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि यह आयोजन दूसरी बार हुआ है और उन्होंने इसे सनातन धर्म के महत्व को बच्चों में प्रचारित करने के उद्देश्य से किया है।

वे इसे भविष्य में और भव्य रूप से आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस वर्ष, बच्चों ने इस यात्रा में भाग लिये और उनमें कावड़ लेकर जल अर्पण करने के लिए सुबह से ही उत्साह देखा गया। यात्रा के साथी बच्चों के परिजनों ने भी बताया कि उनके बच्चों में इस यात्रा के प्रति काफी उत्साह था।

Share with family and friends: