रांची: आगामी 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी है। विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षक अब बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। यह कदम विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है ताकि विद्यालयों का शत-प्रतिशत परिणाम हासिल हो सके।
विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने यह निर्देश दिए हैं कि शिक्षक बच्चों को उनके विषय के सिलेबस का रिवीजन कराएंगे। इसके साथ ही, विभाग ने स्कूलों में माक टेस्ट आयोजित करने और कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं के आयोजन की भी सलाह दी है।
प्री टेस्ट के परिणामों को लेकर सचिव ने कहा कि वे संतोषजनक नहीं रहे, खासकर सी और डी ग्रेड वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जनवरी में माडल टेस्ट और विशेष कक्षाएं आयोजित करने का आदेश दिया गया है।
सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि अंग्रेजी, विज्ञान और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक विद्यालय में छोटे-छोटे विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उनपर शिक्षक विशेष रूप से काम करेंगे। शिक्षक लगातार विद्यार्थियों के संपर्क में रहेंगे और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए स्कूलों में जैक बोर्ड के पैटर्न के अनुसार 150-200 बहुउत्तरीय प्रश्न तैयार किए जाएंगे और विद्यार्थियों को लगातार अभ्यास कराया जाएगा। परीक्षा से पूर्व स्कूलों में हर दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विषयवार माडल टेस्ट आयोजित होंगे।