Bangladesh: तमीम इकबाल का टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान

टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर करेंगे फोकस

नई दिल्ली : बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-20 इंटरनेशनल

क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 की जीत में

टीम की अगुवाई करने के तुरंत बाद तमीम इकबाल ने इसकी घोषणा की.

तमीम इकबाल ने मार्च 2020 में अपना आखिरी टी-ट्वेंटी मुकाबला खेला था.

सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

वेस्टइंडीज दौरे पर गई बांग्लादेश वनडे टीम की अगुवाई करने वाले तमीम इकबाल ने प्लेयर ऑफ द सिरीज का खिताब जीता. इस वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने 3-0 से क्लीन स्विप किया. इस कामयाबी के बाद तमीम ने सोशल मीडिया पेज पर बांग्ला में संदेश लिखा- ‘मुझे आज से टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए, सभी को धन्यवाद.’

वनडे विश्वकप के लिए कर रहे हैं तैयारी

दरअसल, इस साल जनवरी में ही इस बल्लेबाज ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट से संन्यास का संकेत दे दिया था. तब उन्होंने कहा था कि वे टेस्ट और वनडे पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं. वे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं. अगले छह माह वे टी-20 के बारे में नहीं सोचेंगे.

2007 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू

बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 2007 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इस प्रारूप में 78 मैचों में 1758 रन बनाए. इस फॉर्मेट में तमीम ने 189 चौके और 45 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 7 अर्धशतक और एक शतक के साथ टी-ट्वेंट करिअर का समापन किया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + four =