पटना : आने वाले त्यौहारों को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर है। खासकर दीपावली छठ जैसे त्यौहार में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ में उनकी सुरक्षित यात्रा पुलिस प्रशासन के लिए एक काम चुनौती है। इसी को देखते हुए पटना जंक्शन पर एटीएस जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। स्मोक ड्रिल में बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल थी।
आपको बता दें कि घंटों तक चले स्मोक ड्रिल को देखकर यात्री भी अचंभित थे। इस दौरान संभावित आतंकी हमले से निपटने के लिए जवानों ने शानदार तरीके से मॉक ड्रिल में अपनी कालाबाजी का परिचय दिया। इसके अलावा बम और डॉग स्क्वायड की टीम ने पत्ता जंक्शन पर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट