बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो शराब बिक्री की नीति बनायी है। उसमें चंद पैसे वाले लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए यह मसौदा तैयार किया गया है। षाडंगी ने कहा कि इस फैसले से करोड़ो के राजस्व का नुकसान होगा।
पूरे राज्य को सिंडिकेट के हाथ में दे दिया गया है। शराब बिक्री के लिए निर्गत लाइसेंस की प्रक्रिया की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग बीजेपी ने की। उन्होंने कहा कि इस नीति से तिवारी बंधु अमरेंद्र ओर योगेंद्र तिवारी को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाया गया है, ये राज्य सरकार की संलिप्तता से हुआ है।