Bokaro Fire Accident : जिले के स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 8C, स्ट्रीट-43 के एक ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि दो आवासों (संख्या 2049 और 2050) के मुख्य दरवाजे भी आग की चपेट में आ गए।
Bokaro Fire Accident: फायर ब्रिगेड ने बुझाई आगः
आग लगने के बाद घना धुआं पूरे ब्लॉक में फैल गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद बीएसएल (Bokaro Steel Limited) और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Bokaro Fire Accident: शॉर्ट सर्किट से लगी आगः
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत सीढ़ी के बरामदे में लगे बिजली बोर्ड से शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। वहां से बिजली के तार स्कूटी पर गिरे। जिससे स्कूटी में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। घटना के समय अधिकांश लोग छठ पूजा के घाटों पर थे। जिससे शुरुआती वक्त में कोई आग बुझाने के लिए मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप और सीआईएसएफ (CISF) की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights
















