गोड्डा, दुमका व राजमहल में अंतिम चरण के मतदान के लिए आज थम जाएगा प्रचार

गोड्डा, दुमका व राजमहल में अंतिम चरण के मतदान के लिए आज थम जाएगा प्रचार

रांची: 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए गोड्डा, दुमका व राजमहल निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे थम गया।

इसी के साथ चुनाव प्रचार करने बाहर से गए नेता और कार्यकर्ता वहां से लौट जाएंगे। दुमका और गोड्डा में आमने-सामने का मुकाबला है तो राजमहल में लोबिन हेंब्रम के चुनाव मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।

दुमका संसदीय क्षेत्र तीनों सीटों में सबसे हॉट सीट है। पिछली बार भाजपा ने इस सीट पर कब्जा किया था। इस सीट पर भाजपा की ओर से सीता सोरेन और झामुमो की ओर से नलिन सोरेन चुनाव मैदान में हैं।

यहां कोई भी उम्मीदवार तीसरा कोण बनाता नहीं दिख रहा है। गोड्डा संसदीय क्षेत्र में भी आमने-सामने की लड़ाई है। गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर प्रदीप यादव और भाजपा के प्रत्याशी के रूप में निशिकांत दुबे चुनाव मैदान में हैं।

राजमहल संसदीय क्षेत्र में भी मुकाबला गठबंधन के उम्मीदवार एवं वर्तमान में सांसद विजय हांसदा और भाजपा के उम्मीदवार ताला मरांडी के बीच है। लेकिन वहां पर लोबिन हेम्ब्रम चुनाव को त्रिकोणीय संघर्ष की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share with family and friends: