रांची: रांची रेल मंडल ने कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड पर विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया है, जिसके कारण हटिया से झारसुगुड़ा और राउरकेला जानेवाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। यह ब्लॉक 16 से 18 जनवरी तक रहेगा, और इसके तहत विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
- ट्रेन नं. 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं. 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर 16 और 17 जनवरी को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं. 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर 17 और 18 जनवरी को रद्द रहेगी।
रेल यात्रियों को इस रद्दीकरण के कारण होनेवाली असुविधाओं के लिए अग्रिम सूचना दी गई है, और उन्हें वैकल्पिक परिवहन के लिए सुझाव दिए गए हैं।