Ranchi–पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोलते हुए अवैध तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप लगाया है. रघुवर दास के दावे के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनगड़ा मौजा, थाना संख्या 26, खाता संख्या-187, प्लौट संख्या-482 में खनन का पट्टा लिया है.
रघुवर दास ने दावा कि हेमंत सोरोन इस पट्टे के लिए 2008 से ही प्रयासरत थें. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री का पत्रांक- 615/M, दिनांक 16/06/2021 के द्वारा लेटर ऑफ इनटेनशन जारी कर दिया गया.
इसके बाद जिला खनन कार्यालय ने अपना पत्रांक 106, दिनांक 10.07.2021 के द्वारा इस खनन को स्वीकृति प्रदान कर दिया. दिनांक 9/92021 को स्टेट लेवल स्टेट लेवल एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी झारखंड, सीआ की बैठक में पर्यावरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.
रघुवर दास ने कहा कि यह तो अमानत में खयानत का मामला है. भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण 1988,13-1D तहत एक आपराधिक कृत्य है. मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
बंसत सोरेन की सदस्यता समाप्त करने की मांग
इसके साथ ही रघुवर दास ने दावा किया ग्रेड माइंनिग कंपनी में बंसत सोरेन की हिस्सेदारी है. जबकि कंपनी पर आठ करोड़ रुपये का बकाया है. एडीसी की अध्यक्षता में एक कमिटि बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है. हेमंत सरकार को यह साफ करना चाहिए कि ग्रेट माइनिंग कंपनी पर 8 करोड़ की राशि बकाया है या नहीं और इस कंपनी के द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है या नहीं., ग्रेट माइनिंग कंपनी का पार्टनर कौन है.