छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत

छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत

जहानाबाद : जहानाबाद रतनी प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया। जब तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम मंटू शर्मा का पुत्र दिलकश कुमार हसनपुर गांव रहने वाला था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसके घर में छठ पूजा हो रहा था और सभी लोग छठ पूजा के लिए उचीटा तालाब के घाट पर गए थे।

इस दौरान बालक तालाब में स्नान करने लगा स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण पानी में डूब गया। जैसे ही इसके परिवार जनों को तालाब में डूबने की खबर लगी परिजन खोजबीन करने लगे। घटना के बाद किसी तरह उस बालक को तालाब से निकाला गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। जहां हंसी खुशी के साथ छठ पर्व मनाया जा रहा थे जैसे ही बालक की मौत की खबर आई पूरे गांव मातम छा गया। आसपास के लोगों का कहना है कि बहुत देर तक या बालक पानी में डूबा रहा जिसके कारण इसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ 4 दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: