इंटर में सीट बढ़ाने को लेकर 1250 शिक्षण संस्थानों में नहीं चलेगी क्लास

इंटर में सीट बढ़ाने को लेकर 1250 शिक्षण संस्थानों में नहीं चलेगी क्लास

रांची: इंटर में एडमिशन सीटें बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य के वित्त रहित 1250 शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को क्लास नहीं चलेगी। शैक्षणिक हड़ताल रहने के कारण इन संस्थानों में ताला लटका रहेगा।

संस्थान के बाहर शिक्षक और कर्मचारी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी करेंगे। वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह, कुंदन कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद, देवनाथ सिंह, चंदेश्वर पाठक, संजय कुमार, अरविंद सिंह, गणेश महतो, अनिल तिवारी, बिरसो उरांव ने संयुक्त रुप कहा कि अनुदान कमेटी द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान बढ़ाने की अनुशंसा की गई है, लेकिन आज तक कैबिनेट से पास नहीं कराया गया है।

इसके अलावा इन संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, वर्ष 2023-24 का 27% अनुदान की राशि अविलंब भेजने, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम जिला के लैप्स अनुदान की राशि निर्गत करने समेत अन्य मांग शामिल है।

मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को शिक्षामंत्री बैजनाथ राम के आवास का घेराव किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए शिक्षाकर्मियों द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। उक्त निर्णय गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया, जिसमें रेशमा बेक, मनोज कुमार तिर्की, एनके सिंह, मनीष कुमार समेत अन्य भी थे।

Share with family and friends: