तमिलनाडु में कांग्रेस इतनी सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी, तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में गठबंधन की पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया जा रहा है , हालांकि इंडिया गठबंधन से कुछ पार्टियां अलग हो गई है और आज टीएमसी ने पं बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है वहीं तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

बता दें तमिलनाडु की 9 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं बाकी 30 सीटों पर डीएमके चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पुड्डुचेरी की एक सीट पर भी चुनाव लड़ेगी.

तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासच‍िव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि डीएमके प्रमुख डीएमके स्‍टाल‍िन के साथ बेहद ही सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत हुई है. उनके साथ तम‍िलनाडु और पुडुचेरी की सीटों के बंटवारे को लेकर सहमत‍ि बन गई है. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस और डीएमके के बीच ‘बंधन’ बरकरार है.

 

Share with family and friends: