अररिया : अररिया जिला परिषद कार्यालय परिसर में आज यानी गुरुवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन का जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू और उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया। इस आधुनिक सुविधा से लैस नए भवन के निर्माण पर पांच करोड़ तेरह लाख रुपए खर्च होंगे।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि काफी दिनों से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। ये जिला पंचायत संसाधन भवन आधुनिक सुविधा से पूरी तरह लैस और बहुउद्देशीय होगा। यहां पर पंचायती राज विभाग के सारे सिस्टम एक ही भवन के अंदर होगा। जिससे त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ साथ आम लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र जन प्रतिनिधियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां ऑनलाइन के साथ-साथ पूरी तरह कंप्यूटर की व्यवस्था होगी।
हालांकि इस भवन का शिलान्यास जिला पदाधिकारी को करना था लेकिन वो किसी कारण से नहीं आ सकीं। मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष चांदनी देवी, पार्षद वाजउद्दीन, आकाश राज, सत्य नारायण यादव, परवेज अंजुम, चुन्ना, मुजाहिद आलम, अजीत झा, किरण देवी, हलचल अली और परवेज मुशर्रफ के अलावा अन्य सभी जिला पार्षद एवं इनके प्रतिनिधि के अलावा जिला परिषद के सभी कर्मी मौजूद थे।
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट