खाद की कालाबाजारी पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन दुकान और गोदाम सील
कटिहार : खाद की कालाबाजारी पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन दुकान और गोदाम सील- कटिहार में लगातार खाद की कालाबाजारी हो रही है. इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर बीती रात सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम ने छापेमारी कर तीन दुकानों और उससे जुड़े गोदाम को सील कर दिया. यह कार्रवाई फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार और रहटा में कार्रवाई की गई.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के पास गुप्त सूचना मिली थी कि खाद की कालाबाजारी इस इलाके में धड़ल्ले से जारी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गयी है. इस दौरान कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए. इसी को लेकर तीन दुकान और उससे जुड़े गोदाम को सील कर दिया गया है. आगे इससे जुड़े विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : श्याम