रांची : ईडी एकबार फिर सुपर एक्टिव हो गई है. चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के यहां ईडी ने गुरूवार की सुबह 6 बजे दबिश दी. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ट नेता के यहां भी ईडी की रेड हुई है.
Highlights
दोनों छापेमारी एक-साथ आज सुबह प्रारंभ हुई. मीरा सिंह अभी तुपुदाना ओपी की प्रभारी है.
सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के अलावा लाल सिंह के यहां (जो कांग्रेस से संबंध रखते है ) ईडी की छापेमारी चल रही है.
दोनों के तुपुदाना स्थित आवास पर छापेमारी जारी है. इसके अलावा कई बालू एवं जमीन कारोबारी के यहां भी ईडी की छापेमारी की सूचना आ रही है, हालांकि अभी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.