पटना में कई जगहों पर चल रही है नकली पुलिस चेकिंग अभियान

पटना में कई जगहों पर चल रही है नकली पुलिस चेकिंग अभियान

पटना : पटना में पुलिस की नाक के नीचे नकली पुलिसिंग भी चल रही है। लोकसभा चुनाव का वक्त है और ऐसे में पटना में कई जगहों पर नकली पुलिस चेकिंग अभियान चल रही है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां बताया जा रहा है कि ठगों ने नकली पुलिस बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। घटना विद्यापति मार्ग की बताई जा रही है।

आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर पीड़ित आचार्य को झांसा में लेकर लाखों की ठगी कर ली है। पीड़ित वेद विद्यालय के आचार्य को शातिर ने अपना निशान बनाया है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार शातिर ठगों ने चुनावी माहौल में जांच का हवाला देकर पीड़ित के सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट और सोने की अंगूठी समेत लाखों के आभूषण उड़ा लिए।
एक जून को पटना में मतदान होना है। जिसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाया है।

पीड़ित ने थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। लगभग 35 ग्राम सोने के आभूषणों लेकर ठग फरार हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो रानी गैंग के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं शातिरों की तस्वीर भी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की तलाशी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : जनवितरण प्रणाली के डीलर के घर से लाखों की चोरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: